
नई दिल्ली: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बन गए हैं। चीन के सबसे बड़े नेता और CCP के संस्थापक माओ-त्से-तुंग के बाद जिनपिंग तीसरी बार नियुक्त होने वाले चीन के दूसरे शख्स बन गए हैं। अब जिनपिंग 5 साल तक इस पद पर बने रहेंगे। जिनपिंग ने इस दौरान अपनी नई टीम का ऐलान भी किया। उन्होंने सारे विरोधियों को हटाते हुए अपने भरोसेमंद लोगों को एंट्री दी है। लेकिन किसी भी महिला को जगह नहीं दी।
आपको बता दे कि, 25 साल में पहली बार चीन की कम्युनिस्ट पार्टी पोलितब्यूरो में कोई महिला नहीं है। इसके पहले सुन चुनलान पोलितब्यूरो में एकमात्र महिला मेंबर थीं, जो अब रिटायर हो गई हैं। वहीं बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में हुई बैठक के दौरान उन्होंने कहा- दुनिया के बिना चीन का विकास नहीं हो सकता और दुनिया को भी चीन की जरूरत है। 40साल के अथक प्रयासों के बाद हमारी इकोनॉमी तेजी से बढ़ी है और देश में सामाजिक स्थिरता भी आई है। अगले पांच सालों के लिए हमने ठोस रणनीति तैयार की है।
पुतिन और शाहबाज शरीफ ने दी बधाई
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने शी जिनपिंग को राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। पुतिन ने कहा कि उन्हें चीन के साथ संबंध मजबूत करने की उम्मीद है। वहीं, शाहबाज शरीफ ने चीन को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हुए बधाई दी।
स्टैंडिंग कमेटी के 7 मेंबर्स का ऐलान
शी जिनपिंग ने पोलितब्यूरो की स्टैंडिंग कमेटी के 7 मेंबर्स के नाम का भी ऐलान किया है। इसमें शी जिनपिंग के साथ ली कियान्ग, झाओ लेजी, वांग हुनिंग, काई की, ली शी और डिंग शुशियांग शामिल हैं। ली कियान्ग को नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। शी जिनपिंग ने 22 अक्टूबर को चीन के तत्कालीन प्रधानमंत्री ली केकियांग को पार्टी लीडरशिप से हटा दिया था। उनके साथ तीन और टॉप ऑफिशियल्स को हटाया गया था।
Leave a comment