
नई दिल्ली : लद्दाक में सोमवार रात खतरनाक झड़प हुई जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए.वहीं, इस घटना में चीन को भी भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक हिंसक झड़प में चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं. इसमें से कई मौत भी हुई है तो कई घायल हुए है. हालांकि, चीन की ओर से इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है.
आपको बता दें कि, गलवान घाटी के पास हुई यह हिंसक झड़प भारत को गहरी चोट दे गई है. देश ने अपने 20 जांबाज सिपाहीयों को खो दिया है. जम्मू और कश्मीर के उरी और पुलवामा में आतंकी हमले के बाद ये हाल के वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी घटना है, जिसमें सैनिकों की इतनी बड़ी क्षति हुई है. वहीं उरी और पुलवामा में भारत को नुकसान पहुंचाने वाला दुश्मन भी चीन का दोस्त पाकिस्तान ही था. इन आतंकी हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारी चोट पहुंचाई थी.
वहीं ये भी बता दे कि, 18 सितंबर 2016 को उरी में आतंकी हमला हुआ था जिसमें भारत के 19 जवान शहीद हो गए थे. सुबह साढ़े पांच बजे आतंकवादियों ने उरी में स्थित भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर किया था. आतंकवादियों ने 3 मिनट में 17 हैंड ग्रेनेड फेंके. उसके बाद आतंकवादियों के साथ सेना की 6 घंटे तक मुठभेड़ चली और चारों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था.
साथ ही अगर पुसलवामा की बात करें तो, 14 फरवरी 2019 को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को अभी तक कोई भूला नही पाया है.इस आतंकी हमले में 45 जवान शहीद हुए थे. पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने आत्मघाती हमला किया था.
Leave a comment