आईपीओ की बारिश, मालामाल हुए निवेशक

आईपीओ की बारिश, मालामाल हुए निवेशक

इस वक्त बाजार में आईपीओ की बारिश हो रही है, निवेशकों को लिस्टिंग पर जोरदार मुनाफा हो रहा है और 2016 बन गया है आईपीओ की बारिश का साल। क्वेस कॉर्प के आईपीओ की कल शानदार लिस्टिंग हुई है। आज  क्वेस कॉर्प ने निवेशकों को 58 फीसदी का शानदार लिस्टिंग मुनाफा दिया। क्वेस कॉर्प का 317 रुपये इश्यू प्राइस वाला शेयर कल बीएसई पर 499 रुपये पर लिस्ट हुआ। इतना ही नहीं लिस्टिंग के बाद शेयर ने 507 रुपये 80 पैसे का स्तर छुआ। क्वेस कॉर्प के आईपीओ में निवेशकों ने जोरदार उत्साह दिखाया था और ये 145 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था। पिछले 9 सालों में इतना सब्सक्रिप्शन किसी और आईपीओ को नहीं मिला है। कंपनी ने इस आईपीओ से 400 करोड़ रुपये जुटाए हैं। जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल और नए एक्विजिशन के लिए करेगी। क्वेस कॉर्प थॉमस कुक की सब्सिडिरी कंपनी है और रिक्रूटमेंट, टेक्नोलॉजी स्टाफिंग और आईटी सॉल्युशन मुहैया कराने का काम करती है।

2016 आईपीओ के लिहाज से बेहतर साल रहा है। कंपनियों ने 7 महीने में आईपीओ के जरिए अब तक 8000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। अगले महीने ये रकम 10,000 करोड़ रुपये तक जा सकती है। इसके अलावा 10 ज्यादा कंपनियों को आईपीओ से रकम जुटाने की मंजूरी मिली हुई है। 2016 में आईपीओ का प्रदर्शन देखें तो क्वेस कॉर्प की इश्यू प्राइस 317 रुपये थी जिस पर लिस्टिंग गेन 58 फीसदी मिला। जबकि क्वेस कॉर्प की मौजूदा बढ़त है 59 फीसदी। वहीं महानगर गैस की इश्यू प्राइस 421 रुपये थी जिस पर लिस्टिंग गेन 23 फीसदी मिला। जबकि महानगर गैस की मौजूदा बढ़त है 18 फीसदी। इसी तरह पराग मिल्क फूड की इश्यू प्राइस 215 रुपये थी जिस पर लिस्टिंग गेन 14 फीसदी मिला। जबकि पराग मिल्क फूड की मौजूदा बढ़त है 54 फीसदी।

उज्जिवन फाइनेंशियल  की इश्यू प्राइस 210 रुपये थी जिस पर लिस्टिंग गेन 10.6 फीसदी मिला। जबकि उज्जिवन फाइनेंशियल की मौजूदा बढ़त है 98 फीसदी। इसी तरह थायरोकेयर टेक्नोलॉजी की इश्यू प्राइस 446 रुपये थी जिस पर लिस्टिंग गेन 39 फीसदी मिला। जबकि थायरोकेयर टेक्नोलॉजी की मौजूदा बढ़त है 26 फीसदी। वहीं इंफीबीम टेक्नोलॉजी की इश्यू प्राइस 432 रुपये थी जिस पर लिस्टिंग गेन 3 फीसदी मिला। जबकि इंफीबीम टेक्नोलॉजी की मौजूदा बढ़त है 60 फीसदी। जबकि टीमलीज सर्विसेज की इश्यू प्राइस 850 रुपये थी जिस पर लिस्टिंग गेन 21 फीसदी मिला। जबकि टीमलीज सर्विसेज की मौजूदा बढ़त है 28 फीसदी। गौरतलब है कि 2016 में, आरबीएल बैंक, दिलीप बिल्डकॉन, निहिलेंट टेक्नोलॉजी, जीवीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट, मैनी प्रिसिशन प्रोडक्ट, जीएनए एक्स्लेस, वीएलसीसी हेल्थकेयर, एसएसआईपीएल रिटेल, संधार टेक्नोलॉजीस, परांजपे स्कीम्स, मैट्रिक्स सेल्यूलर, न्यूमरो यूनो क्लोदिंग, अमर उजाला पब्लिकेशंस, हिंदूजा लेलैंड फाइनेंस, एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर जैसी कंपनियो के आईपीओ प्रस्तावित हैं।

 

Leave a comment