
र्मन वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज़-बेंज़ ने लग्जरी एसयूवी 2016 जीएलसी एडिशन 1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी पेट्रोल 50.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) व डीज़ल 50.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) कीमत रखी गई है। इस तरह लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने आज देश में नई लग्जरी एसयूवी 2016 जीएलसी लॉन्च करने के साथ ही एक नए सेगमेंट में एंट्री ले ली है। मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस लग्जरी एसयूवी की एंट्री होने से कारों के इस सेगमेंट में घमासान और बढ़ने की उम्मीद है। मर्सिडीज ब्रांड के दीवानों के लिए इस नई कार के रूप में लग्जरी एसयूवी के लिए नया विकल्प सामने आ गया है। इस कार को 5 यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है। रफ्तार के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है कि ये कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड केवल 8.3 सेकेंड्स में पकड़ लेती है। ये कार लग्जरी एसयूवी में सबसे अपडेटेड वर्जन मानी जा रही है। मर्सिडीज-बेंज जीएलसी की स्टाइलिंग एक हद तक सी-क्लास जैसी है. इस एसयूवी में क्रोम फिनिश ट्विन स्लैट ग्रिल और फॉक्स स्किड प्लेट लगाया गया है, जो सी-क्लास की तरह ही नजर आता है। पिछले हिस्से में एएमजी जीटी टेल लैंप और ट्विन एक्जहॉस्ट है जो इसे बेहतरीन लुक देता है। कार में 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगाया गया है। इस इंफोटनेमेंट सिस्टम में सीडी स्टीरियो, नेविगेशन, 2 यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ जैसी कई सुविधा दी गई है। गाड़ी का बूट स्पेस 550 लीटर का है और रियर सीट को फोल्ड करने के बाद से बढ़कर 1600-लीटर का हो जाता है। जीएलसी पर सी-क्लास का असर पूरी तरह दिखाई देता है।
जीएलसी 220डी में 2143सीसी, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 170 बीएचपी का पावर और 400एनएम का टॉर्क देता है। वहीं, जीएलसी 300 में 1991सीसी, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 245 बीएचपी का पावर और 370एनएम का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन को 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। गाड़ी में ऑल-व्हील ड्राइव की भी सुविधा है। मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी का व्हीलबेस 2873एमएम का है इस कारण इसमें अच्छा-खासा स्पेस है। कार में क्रोम फिनिश ट्विन स्लैट ग्रिल, फॉक्स स्किड प्लेट लगाया गया है जो सी-क्लास की तरह ही नज़र आता है। जीएलसी में पार्किंग असिस्ट, अटेंशन असिस्ट, एडैप्टिव ब्रेक लाइट, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 7 एयरबैग है। इसमें कई ड्राइविंग मोड हैं, जिनका इस्तेमाल ड्राइवर अपनी सुविधा के मुताबिक कर सकता है। मर्सिडीज-बेंज जीएलसी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। जीएलसी 220डी में 2143 सीसी, 4-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 170 बीएचपी पावर और 400 एनएम टॉर्क पैदा करता है। जीएलसी 300 में 1991सीसी, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 245 बीएचपी पावर और 370 एनएम टॉर्क पैदा करता है। दोनों तरह के इंजन 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम से जोड़े गए है।
मर्सिडीज-बेंज जीएलसी जीएलसी का अपने सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू एक्स3 और ऑडी क्यू5 से कड़ा मुकाबला होगा जो इस सेगमेंट की हॉट फेवरेट कारें बनी हुई है। जीएलसी का व्हीलबेस 2873 एमएम है, जिसकी वजह से इसके केबिन में अच्छा-खासा स्पेस है। यह ऑल-व्हील ड्राइव एसयूवी है। जीएलसी 220 डी डीजल इंजन के साथ और जीएलसी 300 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। जीएलसी उत्कृष्ट कारीगरी का नमूना है और इसमें उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया गया है। इस लक्जरी एसयूवी को मर्सिडीज बेन्ज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रोलैन्ड फोल्जर ने पेश किया।
रोलैन्ड फोल्जर ने कहा, हम जीएलसी एडिशन 1 पेश करते हुए बेहद उत्साहित महसूस कर रहे है। जीएलसी विश्व स्तर के उत्पाद पेश करने के हमारी सोच को रेखांकित करती है। भारतीय ग्राहकों के लिए यह हमारे अंतर्राष्ट्रीय पोर्टफोलियो का उत्पाद है। जीएलसी एक स्पोर्टी, डायनैमिक और पूरी तरह नई पीढ़ी की एसयूवी है। हमें यकीन है कि जीएलसी भारत में लक्जरी एसयूवी वर्ग में मर्सिडीज बेन्ज की मजबूत उपस्थिति को और मजबूत करेगी। जीएलसी एक प्रमुख वाहन उत्पाद है जो कि लग्जरी एसयूवी जीएलए व जीएलई के बीच का फर्क दूर करेगा। कंपनी इस माडल को सीबीयू के रूप में भारत में इंपोर्ट करेगी। भारत में कंपनी ने इस साल यह पांचवां माडल पेश किया है। कंपनी की कुल मिलाकर 12 नये वाहन इस साल पेश करने की योजना है। जीएलसी भारत में कंपनी का छठां एसयूवी है। कंपनी फिलहाल इस सेगमेंट में जीएलए से एएमजी जी63 बेच रही है जिनकी कीमत 31 लाख रुपये से लेकर दो करोड़ रुपये तक है। कंपनी ने 2015 में 32 फीसदी बढोतरी के साथ 13,502 वाहन बेचे है। जीएलसी में 5 लोगों के लिए पर्याप्त जगह है और सामान रखने के लिए ज्यादा जगह है। जीएलसी को सवारी की सुरक्षा, बच्चे की सुरक्षा, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और अपनी सहायता प्रणाली के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली है। यह यूरो एनसीएपी रेटिंग में अधिकतम स्कोर है।
Leave a comment