
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली इकाई महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान ईवेरिटो कार लांच की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9.50 लाख से शुरू है। कंपनी ने बताया कि यह एक्स शोरूम कीमत सबसे सस्ते डी-2 वेरिएंट की है। राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक कारों पर दी जाने वाली सब्सिडी तथा केंद्र सरकार की फेम इंडिया योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि घटाने के बाद यह कीमत ग्राहकों को देनी होगी। फिलहाल ईवेरिटो दिल्ली के अलावा मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर तथा नागपुर में गुरूवार से ही उपलब्ध है। एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर यह 110 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। यह अधिकतम गति 86 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल सकती है। इसे घर पर भी चार्ज किया जा सकता है तथा फास्ट चार्ज तकनीक से एक घंटा 45 मिनट में चार्ज करने की भी सुविधा है। कंपनी का दावा है कि इसे चलाने पर प्रति किलोमीटर 1.15 रुपये का खर्च आएगा।
बेस वेरिएंट के अलावा डी4 और डी6 भी लांच किया गया है जिनकी कीमत 10 लाख रुपए तक है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष प्रवीण शाह ने लांचिंग के मौके पर कहा हमेशा से हमारा प्रयास इलेक्ट्रिक वाहनों को ग्राहकों की पहुंच के भीतर लाना रहा है और ईवेरिटो हमारे पोर्टफोलियो में पहली इलेक्ट्रिक सिडैन है। पर्यावरण प्रदूषण, प्रदूषण को लेकर चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन तथा ऊर्जा सुरक्षा जैसे मुद्दों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। उन्होंने फेम योजना के लिए केंद्र सरकार तथा इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी देने के लिए दिल्ली सरकार की तारीफ की और उम्मीद जताई कि दूसरे राज्य भी इस दिशा में पहल करेंगे। ईवेरिटो में बूस्ट मोड और टेलीमैटिक्स की सुविधा भी दी गई है जिसके तहत यदि कहीं कार में कोई खराबी आ जाती है तो तत्काल मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी।
Leave a comment