
ऐप के जरिये टैक्सी मुहैया कराने वाली अमेरिकी कंपनी उबर ने आज कहा कि वह 5 जून को अपनी कारपूलिंग सेवा तीन और शहरों - हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में बढ़ाएगी। यह सेवा भारत में छह महीने पहले पेश की गई थी और फिलहाल यह दिल्ली और बेंगलूरु में उपलब्ध है। उबर इंडिया के अध्यक्ष अमित जैन ने पीटीआई भाषा से कहा, इस सेवा उबरपूल से लोगों को सिर्फ एक बटन क्लिक कर कारपूलिंग की सुविधा मिलती है। कम कार में ज्यादा लोगों का मतलब है यात्रियों के लिए सस्ती सेवा और सड़क पर कम भीड़। उन्होंने कहा कि दिल्ली और बेंगलूरू में उबरपूल शुरू होने से अब इन दोनों शहरों में 25 प्रतिशत यात्रा उबरपूल के जरिये हो रही है।

Leave a comment