
भारतीय शेयर बाजार में कल के उछाल-गिरावट वाले सत्र से उबर कर आज पॉजिटिव कारोबार हो रहा है। आज सेंसेक्स और निफ्टी में आधे प्रतिशत की मजबूती है। सुबह के सवा दस बजे के करीब सेंसेक्स जहां 160 अंक की उछाल के साथ 26828 अंक पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 40 अंक उछल कर 8207 अंक पर कारोबार कर रहा था।
कल जीडीपी अनुमान और औद्योगिक उत्पाद के अच्छे आंकड़ो का असर आज बाजार पर दिख रहा है। अदानी पोर्ट, एशियन पैंट्स, आइटीसी, टीसीएस एवं अरविंदो फार्मा जैसी दिग्गज कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करते हुए आज टॉप परफॉर्मर बनी है। इनके शेयर सवा तीन प्रतिशत से पौने दो प्रतिशत के बीच उछले है। वहीं, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर डीवीआर, हिंडाल्को, कोटक बैंक टॉप लूजर कंपनियां बनीं है। इनके शेयर एक से आधा प्रतिशत के बीच टूटे है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में आज स्मॉल कैप व मिडकैप सूचकांक बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।

Leave a comment