
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 मई को समाप्त सप्ताह में 12.13 करोड़ डॉलर घटकर 360.90 अरब डॉलर रह गया। यह गिरावट प्रमुख मुद्रा आस्तियों में गिरावट के कारण आई है। इससे पूर्व 13 मई को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 96.8 करोड़ डॉलर घटकर 361.03 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ने आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 20 मई को समाप्त सप्ताह में 10.71 करोड़ डॉलर घटकर 336.94 अरब डॉलर रह गई।
रिजर्व बैंक ने कहा कि डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमरीकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं। बैंक ने कहा कि स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.04 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विशेष निकासी अधिकार भी 54 लाख डॉलर घटकर 1,498 अरब डॉलर रह गया जबकि आई.एम.एफ. में देश का मुद्राभंडार 88 लाख डॉलर घटकर 2.425 अरब डॉलर रह गया।

Leave a comment