लैंको इंफ्राटेक को 201 करोड़ का हुआ नुकसान

लैंको इंफ्राटेक को 201 करोड़ का हुआ नुकसान

निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली प्रमुख कम्पनी लैंको इंफ्राटेक लिमिटेड को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 200.71 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 586.29 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ था। कम्पनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में सकल आधार पर उसके कुल राजस्व में 7.54 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2014-15 की जनवरी-मार्च तिमाही के 2263.02 करोड़ रुपए के मुकाबले घटकर 2092.46 करोड़ रुपए रह गया। उसने कहा कि समाप्त वित्त वर्ष 2015-16 में भी उसे 265.60 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2014-15 में भी उसे 2036.74 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ था। आलोच्य अवधि में उसकी आय भी 9510.75 करोड़ रुपए की तुलना में 13.49 फीसदी गिरकर 8227.56 करोड़ रुपए रह गई।  

टाटा कम्यूनिकेशंस (टाटा कॉम) का एकीकृत नुक्सान 31 मार्च में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 205 करोड़ रुपए हो गया। एेसा मुख्य तौर  पर उसकी अनुषंगी टाटा टैलीसर्विसेज में इक्विटी नुक्सान की वजह से हुआ है। कम्पनी को पिछले साल इसी अवधि में 178.3 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ था। टाटा कम्यूनिकेशन ने अपने वित्तीय नतीजे में कहा, समीक्षाधीन अवधि और मार्च 2016 में समाप्त वर्ष के दौरान कम्पनी ने टाटा टैलीसर्विसेज में अपने दीर्घकालिक निवेश में अस्थाई छोड़कर मूल्य ह्रास के लिए 251.52 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए।  हालांकि मार्च 2016 की तिमाही के दौरान टाटा कम्यूनिकेशंस की परिचालन से होने वाली आय 6.8 प्रतिशत बढ़कर 5,145.41 करोड़ रुपए रही जो 2014-15 की इसी तिमाही में 4,815.52 करोड़ रुपए थी। आलोच्य तिमाही के दौरान सिंगापुर टैक्नोलॉजीज टैलीमीडिया, भारत और सिंगापुर में टाटा कम्यूनिकेशंस के डाटा सैंटर कारोबार में 3,150 करोड़ रुपए में 74 प्रतिशत  हिस्सेदारी अधिग्रहण पर सहमत हुई। इसमें टाटा कम्युनिकेशंस के भारत स्थित 14 और सिंगापुर की 3 डाटा सैंटर कारोबार शामिल है। मार्च 2016 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कम्पनी का एकीकृत नुक्सान 211.8 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले साल उसे 1.29 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान कम्पनी की परिचालन आय 3.47 प्रतिशत बढ़कर 20,605.5 करोड़ रुपए हो गई जो 2014-15 में 19,913.3 करोड़ रुपए थी। कम्पनी ने 2015-16 के लिए 4.3 रुपए प्रति शेयर लाभांश की घोषणा की है।

वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में हिंडाल्को का मुनाफा 2 गुना बढ़कर 356.3 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में हिंडाल्को का मुनाफा 159.5 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में हिंडाल्को की आय 7.5 फीसदी घटकर 8667.5 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में हिंडाल्को की आय 9371.6 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में हिंडाल्को का एबिटडा 847.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 1166.4 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में हिंडाल्को का एबिटडा मार्जिन 9 फीसदी से बढ़कर 13.5 फीसदी रहा है।

 

Leave a comment