सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल

सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल

विदेशों में मजबूती के रूख को देखते हुए कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,363 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 171 रुपए अथवा 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,363 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 161 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोने की जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 160 रुपए अथवा 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,115 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 873 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रूख के अनुरूप व्यापारियों की ताजा लिवाली से कारोबारी धारणा पर अनुकूल असर हुआ। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में आज सोने की कीमत 0.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,234.36 डॉलर प्रति औंस हो गई। वहीं मजबूत वैश्विक रुख को देखते हुए व्यापारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से वायदा कारोबार में आज चांदी की कीमत 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,552 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

एमसीएक्स में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 323 रुपए अथवा 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,552 रुपए प्रति किलो ग्राम हो गई जिसमें 1,422 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 312 रुपए अथवा 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,218 रुपए प्रति किलो ग्राम रह गई जिसमें 30 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख के अनुरूप कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यतः वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई। इस बीच सिंगापुर में चांदी की कीमत 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.40 डॉलर प्रति औंस हो गई।

 

Leave a comment