आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर इनकम टैक्‍स की भी है नजर

आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर इनकम टैक्‍स की भी है नजर

सोशल मीडिया आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा  है। विदेश यात्रा हो या नया घर खरीदने की खुशी, लोग अकसर ऐसी बातें सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तोंत के साथ शेयर करते हैं। लेकिन आपको शायद यह नहीं पता होगा कि इस प्रकार की हर जानकारी पर इनकम टैक्सत विभाग पैनी नजर रख रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर अधिकारी इन दिनों जानकारी जुटाने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेोमाल कर रहे हैं। उनका मानना है कि इससे उन्हेंन टैक्स  चोरों तक पहुंचने काफी मदद भी मिल रही है।

वैसे आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टउ टैक्सेकज (CBDT) ने आय से जुड़ी जानकारियां जुटाने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेलमाल की अनुमति नहीं दी है। लेकिन आयकर अधिकारी मानते हैं कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी सार्वजनिक होती है। ऐसे में कोई यह दावा नहीं कर सकता है कि यह निजता का हनन है। जानकार मानते हैं कि यह तरीका काफी कारगर साबित हो सकता है, क्योंनकि बहुत सारे लोग हैं, जो अपने खर्चों को कम करके दिखाते हैं, लेकिन उनके अकाउंट से काफी हद तक जानकारी मिल जाती है।

 

Leave a comment