
गूगल ने अपने इवेंट आई/ओ 16 में यह संकेत दिए है की स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड एप को इस्तेमाल करने के लिए इंस्टॉल किये बिना यूज़ कर सकेंगे। गूगल इस तकनीक को जल्द ही लोगों के बीच पेश करेगा। गूगल ने एंड्रॉयड इंस्टेंट एप्स की घोषणा की है। इसकी मदद से यूजर्स बिना इंस्टॉल या डाउनलोड किए एप का इस्तेमाल कर सकेंगे। जब यूजर्स प्ले स्टोर में एप के लिंक पर क्लिक करेंगे उसी समय अपनी जरूरत के हिसाब से गूगल डेटा फेच कर लेगा और एप्लिकेशन तुरन्त काम करने लगेगा। कंपनी ने कहा कि यह सर्विस मोबाइल वेब के लिए गेमचेंजर साबित होगी। एंड्रॉयड इंस्टेंट एप्स को साल के अंत कर लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अपने आई/ओ डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2016 में बिना इंस्टॉल किए एप इस्तेमाल करके दिखाया। पहले उदाहरण के तौर पर Buzzfeed Video का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान पाया गया है कि बिना इंस्टॉल किए एप सिर्फ 2 सेकेंड में काम करने लगा। वहीं दूसरा उदाहरण B&Hs एंड्रॉयड एप का लिया गया। इसमें बिना एप इंस्टॉल किए कैमरा बैग की खरीदारी की गई जिसमें तीन क्लिक और करीब 30 सेकेंड का समय लगा। 4.4 किटकैट चल रहे एंड्रॉयड डिवाइस पर डेमो रियल-टाइम पर काम करता नजर आया।
व्हाैट्सएप, स्काोइप और वाइबर जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग और वीडियो चैटिंग एप से मुकाबले के लिए गूगल ने दो नए एप Allo और Duo लॉन्चऔ कर दिए हैं। अलो गूगल का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। वहीं, डुओ एक वीडियो कॉलिंग ऐप है जो कमज़ोर डेटा नेटवर्क में भी अच्छे से काम करेगा। कंपनी ने ये एप अपने आई/ओ डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2016 में इंस्टेंट मैसेजिंग एप अलो और वीडियो चैटिंग एप डुओ का पेश किया। ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे। खासबात है कि गूगल ने अपने मौजूदा हैंगआउट को आगे बढ़ाने की बजाए नए एप का सहारा लिया है।
Leave a comment