पंजाब नेशनल बैंक को NPA ने लगाया चूना

पंजाब नेशनल बैंक को NPA ने लगाया चूना

पंजाब नेशनल बैंक को 31 मार्च 2016 को समाप्त हुए चौथी तिमाही के दौरान 5,367.14 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। देश के बैंकिंग इतिहास में यह सबसे बड़ा क्वार्टरली नुकसान है। एनपीए के लिए ज्यादा पूंजी प्रावधान के चलते सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक के साथ ऐसा हुआ है। बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 306.56 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। उस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1.33 प्रतिशत घटकर 13,276.19 करोड़ रुपये रही जो 2014-15 की चौथी तिमाही में 13,455.65 करोड़ रुपये थी। वसूल न किए जा सकने वाले कर्ज (एनपीए) के लिए पूंजी-प्रावधान के कारण यह 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान लगभग तिगुना बढ़कर 10,485.23 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,834.19 करोड़ रुपये था। मार्च के आखि‍र तक कुल एनपीए बढ़कर 12.90 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 6.55 प्रतिशत था। नेट एनपीए भी बढ़कर 8.61 प्रतिशत हो गया जो 2015-16 की चौथी तिमाही में 4.06 प्रतिशत था। पूरे वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान पीएनबी को 3,974.39 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ जबकि बैंक को पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3,061.58 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 54,301.37 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 52,206.09 करोड़ रुपये थी। 

Leave a comment