
विमान कंपनी स्पालइसजेट ने ग्राहकों के लिए सस्ती घरेलू उड़ान का एक बेहतरीन ऑफर की घोषणा मंगलवार को की। सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली एयरलाइन स्पाइस जेट ने मंगलवार को अपनी 11वीं वषर्गांठ का जश्न मनाने के संदर्भ में घरेलू विमान सेवाओं के लिए 511 रूपये के न्यूनतम किराए की पेशकश की। इस किराए में कर एवं अन्य शुल्क शामिल नहीं है। इसके अलावा कंपनी ने तीन दिन की इस वषर्गांठ सेल के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी न्यूनतम किराया 2,111 रूपये रखा है जिनके लिए बुकिंग मंगलवार से शुरू हो रही है। यह सेल 19 मई की मध्यरात्रि तक चालू रहेगी।
टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हासिल किया जा सकेंगे। 511 रुपये का यह ऑफर देहरादून, बागडोगरा, उदयपुर, जयपुर, गोवा, पोर्ट ब्लेयर, कोच्चिम के घरेलू रूट पर उपलब्ध है। हालांकि स्पाइसजेट ने इस ऑफर के तहत उपलब्ध सीटों की संख्या के बारे में खुलासा नहीं किया है।

Leave a comment