महंगा पड़ेगा इंदौर टेस्‍ट देखना, आज से मिलेंगे टिकट

महंगा पड़ेगा इंदौर टेस्‍ट देखना, आज से मिलेंगे टिकट

इंदौर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री मंगलवार को दोपहर 1 बजे से होगी। मप्र में पहली बार होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच के लिए होलकर स्टेडियम की तैयारियों को एमपीसीए द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है।

8 अक्टूबर से खेले जाने वाले टेस्ट के टिकट www.ticketgenie.in वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। पिछली बार इंदौर में खेले गए वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों की ऑन लाइन बिक्री समय से कुछ पहले शुरू होने की शिकायतें सामने आईं थी। इसी कारण इस बार वेबसाइट पर काउंटडाउन दिया जा रहा है, ताकि तय समय से ही बिक्री शुरू हो सके। ऑन लाइन बिक्री के लिए करीब 9 हजार टिकट रखे गए हैं, जिन्हें 27 से 29 सितंबर तक बेचा जाएगा।

कर में छूट नहीं मिली, टिकट छपने दिए

एमपीसीए को राज्य शासन से मनोरंजन कर में छूट नहीं मिली। इस कारण प्रशंसकों को टिकट के लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त पैसा चुकाना पड़ेगा। एमपीसीए ने टिकट छपने के लिए दे दिए हैं। सूत्रों के अनुसार यदि बाद में कर में छूट मिलती भी है तो इस पर क्या फैसला करना है, इस बारे में एमपीसीए प्रबंधन विचार करेगा, लेकिन फिलहाल इसकी गुंजाइश नहीं है।

टिकट होलकर स्टेडियम से

ऑन लाइन टिकट बुक कराने वालों को टिकट संभवतः होलकर स्टेडियम से ही दिए जाएंगे। यदि ऑन लाइन बिक्री में सभी टिकट नहीं बिकते हैं तो बचे हुए टिकटों की सीधी बिक्री भी होलकर स्टेडियम से हो सकती है।

एक दिन के लिए आएंगे सिंधिया

एमपीसीए चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया मैच के पहले दिन मौजूद रहेंगे, लेकिन शेष दिनों में उनके ग्वालियर रहने की संभावना है। मैच के दौरान दशहरा भी है और इस दिन सिंधिया ग्वालियर में शस्त्रपूजन सहित अन्य पारंपरिक कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं।

Leave a comment