अश्विन के 200 विकेट, हरभजन को पीछे छोड़ भारत में नंबर वन!

अश्विन के 200 विकेट, हरभजन को पीछे छोड़ भारत में नंबर वन!

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में टेस्ट मैचों में ऑफ स्पिनर के रूप में टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रविचंद्रन अश्विन धीरे-धीरे ऑलराउंडर के रूप में स्थापित होते जा रहे हैं। इस बीच उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हो रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में अश्विन ने एक नया भारतीय रिकॉर्ड बना दिया। 

इस रिकॉर्ड के लिए उन्हें कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में 3 विकेट चाहिए थे, जो उन्होंने आसानी से हासिल कर लिए। अब वह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली और पाकिस्तान के वकार यूनुस को पीछे छोड़कर सबसे कम टेस्‍ट में 200 विकेट हासिल करने के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज बन गए हैं. उनसे ऊपर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट हैं. यही नहीं, वह हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए भारतीय गेंदबाजों में नंबर वन पर आ गए।

ग्रिमेट हैं नंबर वन, अश्विन नंबर दो

सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट वर्ल्ड नंबर वन हैं। ग्रिमेट ने 1936 में 36वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. कानपुर टेस्ट से पहले अश्विन 200 विकेट से 7 विकेट दूर थे, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के 500वें टेस्ट मैच में 7 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बना दिया और दूसरे नंबर पर काबिज हो गए. अब उनके नाम 37वें टेस्ट में 200 विकेट हो गए हैं। इस समय तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से पाकिस्तान के वकार यूनुस और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज रहे डेनिस लिली हैं. इन दोनों ने 38 मैचों में 200 विकेट लेने का कारनामा किया था. वकार यूनुस ने साल 1995 में यह कारनामा किया था।

Leave a comment