टेस्ट सीरीज: 500वां टेस्ट जीतने के करीब भारत

टेस्ट सीरीज: 500वां टेस्ट जीतने के करीब भारत

कानपुर : करिश्माई ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड प्रदर्शन से भारत ने आज यहां बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर कर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ी जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। भारत ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेटों पर 377 रनों पर समाप्त घोषित करके न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 434 रनों का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 93 रन बनाये हैं. वह अभी लक्ष्य से 341 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय ल्यूक रोंची 38 और मिचेल सैंटनर आठ रनों पर खेल रहे थे।

भारत ने सुबह अपनी पारी एक विकेट पर 159 रनों से आगे बढ़ायी. उसकी तरफ से चेतेश्वर पुजारा (78), मुरली विजय (76), रोहित शर्मा (नाबाद 68) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 50)ने अर्धशतक जमाये. विजय और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े, जबकि रोहित और जडेजा ने स्पिनरों की मददगार पिच पर छठे विकेट के लिए 100 रनों की अटूट साझेदारी निभायी। विशाल लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत खराब रही और जब उसका स्कोर केवल तीन रन था तब उसके दोनों सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ( शून्य) और टाम लाथम (दो) पवेलियन कूच कर गये थे. इन दोनों को अश्विन ने आउट किया।

गुप्टिल फिर से नाकाम रहे. उन्होंने स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में सिली प्वाइंट पर कैच दिया। नयी गेंद संभालनेवाले अश्विन ने अपने इस दूसरे ओवर में लाथम को भी पगबाधा आउट किया। अश्विन ने इसके बाद कीवी कप्तान केन विलियम्सन (25) और रोस टेलर (17) के बीच चली 40 रनों की साझेदारी को तोड़ कर भारत की अपने 500वें टेस्ट मैच में जीत की उम्मीदों को पंख लगा दिये. इन दोनों ने कुछ विश्वसनीय अपीलों से बचते हुए 14 ओवरों तक विकेट नहीं गिरने दिया था.

रिकॉर्ड : विश्व के दूसरे, जबकि एशिया के सबसे तेज  200 विकेट लेनेवाले गेंदबाज बने अश्विन

भारत के रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेनेवाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गये. उन्होंने पाकिस्तान के वकार यूनुस का रिकॉर्ड तोड़ा। अश्विन इस उपलब्धि को सबसे तेजी से हासिल करने के मामले में दुनिया में दूसरे क्रम के गेंदबाज बन गये। 30 वर्षीय अश्विन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में केन विलियम्सन (25) को एलबीडब्ल्यू कर वकार का रिकॉर्ड तोड़ा।उन्होंने अपने 37वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इस टेस्ट से पहले अश्विन ने 36 टेस्टों में 25.20 की औसत से 193 विकेट लिए थे।

अश्विन ने कीवी टीम के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर अपने शिकारों की संख्या को 198 तक पहुंचाया था. अश्विन ने दूसरी पारी में मार्टिन गप्टिल (0) को मुरली विजय के हाथों कैच करा कर अपना 199वां टेस्ट शिकार किया था। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने 38 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. यूनुस ने 1995 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा अंजाम दिया था। दुनिया में सबसे तेजी से 200 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के क्लेयर ग्रिमैट के नाम पर दर्ज है।

Leave a comment