
कानपुर : भारत-न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड के 3 विकेट झटके। गौरतलब है कि दूसरे दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद तीसरे दिन का खेल जल्द शुरू हुआ।
शनिवार को न्यूजीलैंड ने अपने 152/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया लेकिन शुरूआती ओवरों में ही टीम इंडिया को पहली सफलता मिली। अश्विन ने 58 रन के निजी स्कोर पर लेथम को चलता किया। भारतीय टीम को तीसरी सफलता रॉस टेलर शून्य के रूप में मिली जो बिना खाता खोले जडेजा की गेंद पर आउट हुए।
अपने स्कोर में 10 रन जोड़ कर कप्तान केन विलियनसन भी 75 रन के निजी स्कोर में आउट में हो गए। अश्विन ने उन्हें अपने फिरकी में फंसाते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया।
फिलहाल न्यूजीलैंड ने 69 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं। रोंची (27) आैर सेंटनर (10) क्रीज पर हैं। इससे पहले टीम इंडिया दूसरे दिन 291 रन के अपने स्कोर में 27 रन ही जोड़ सकी और 318 रन पर ऑलआउट हो गई
भारत की पहली पारी 318 रनों पर समाप्त हुई थी। इस तरह मेहमान टीम पहली पारी में 166 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष है।
Leave a comment