टेस्ट मैच के तीसरे दिन गेंदबाजों पर दारोमदार

टेस्ट मैच के तीसरे दिन गेंदबाजों पर दारोमदार

कानपुर : भारतीय गेंदबाजों को पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे दिन दमदार प्रदर्शन करना होगा। न्यूजीलैंड ने मैच के वर्षा प्रभावित दूसरे दिन पहली पारी में 1 विकेट पर 152 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत की पहली पारी 318 रनों पर समाप्त हुई थी। इस तरह मेहमान टीम पहली पारी में 166 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष है।

न्यूजीलैंड मैच के तीसरे दिन बड़ा स्कोर खड़ा कर भारत पर दबाव बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगा। भारत को यदि कीवी टीम को इससे रोकना है तो उसे विलियम्सन और लाथम को जल्दी आउट करना होगा। भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को अहम भूमिका निभानी होगी।

न्यूजीलैंड को मार्टिन गप्टिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन वो 21 रन बनाने के बाद उमेश यादव द्वारा एलबीडब्ल्यू किए गए थे। 35 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद टॉम लाथम का साथ देने कप्तान केन विलियम्सन क्रीज पर उतरे और दोनों ने पारी को मजबूती प्रदान की।

विलियम्सन 7 चौकों की मदद से 65 और लाथम 5 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर क्रीज पर है। ये दोनों दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की अविजित भागीदारी कर चुके हैं। इसके बाद वर्षा शुरू हो गई और तीसरे सत्र का खेल नहीं हो पाया था।

Leave a comment