रियल मेड्रिड का विजयी रथ रुका, विलारियल के साथ खेला ड्रॉ

रियल मेड्रिड का विजयी रथ रुका, विलारियल के साथ खेला ड्रॉ

स्पेन के फुटबॉल क्लब विलारियल ने अपने प्रतिद्वंद्वी क्लब रियल मेड्रिड को स्पेनिश लीग के मुकाबले में ड्रॉ पर रोक उसके विजयी रथ को थाम दिया। दोनों टीमों के बीच बुधवार को खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ड्रॉ ने मेड्रिड स्पेनिश लीग में लागातार जीत के मामले में बार्सिलोना के साथ लाकर खड़ा कर दिया। विलारियल के लिए ब्रूनो सोरियानो ने और मेड्रिड के लिए रामोस ने गोल किए। पहले हाफ के इंजरी टाइम में विलारियल को पेनाल्टी मिली जिसे ब्रूनो ने गोल में तब्दील कर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया।

लेकिन उसकी यह बढ़त ज्यादा देर बरकरार नहीं रह सकी। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही 48वें मिनट में रामोस ने गोल कर मेड्रिड को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और मेड्रिड का ड्रॉ के साथ ही संतोष करना पड़ा। 

Leave a comment