
औपचारिकता मात्र रह गए दोनों उलट एकल मैचों में जीत दर्ज कर पांच बार के डेविस कप चैंपियन स्पेन ने विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में आसानी से 5-0 से जीत हासिल कर भारत का क्लीन स्वीप कर दिया।
दोनों उलट एकल मैच बेस्ट ऑफ थ्री सेट के खेले गए. पहले रिवर्स सिंगल मुकाबले में अपना पहला डेविस कप मैच खेल रहे सुमिल नागल ने बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन ओलंपिक चैंपियन और फ्रेंच ओपन के युगल चैम्पियन मार्क लोपेज के खिलाफ संघर्षपूर्ण मुकाबले में उन्हें 3-6, 6-1, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरे उलट एकल मुकाबले में दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी डेविड फेरर ने रामकुमार रामनाथन के खिलाफ कोई नरमी नहीं दिखाई और आसानी से 6-2, 6-2 से जीत दर्ज कर भारत का पूरी तरह सफाया कर दिया।
इससे पहले भारत को 2003 में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था जब वह विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले में हॉलैंड से उसकी सरजमीं पर हार गया था। यह 21वीं बार है जब भारत को व्हाइटवाश का सामना करना पड़ा है।

Leave a comment