एम. एस. धौनी का 2nd डायलॉग PROMO रिलीज

एम. एस. धौनी का 2nd डायलॉग PROMO रिलीज

इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक एम एस धौनी द अनटोल्ड स्टोरी का दूसरा डायलॉग प्रोमो रिलीज किया जा चुका है। यह प्रोमो फिल्म में धौनी का किरदार निभा रहे बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किया है।

डायलॉग प्रोमो में टीम इंडिया के साथ धौनी के शुरुआती दिनों को दिखाया गया है। इस दौरान धौनी से जब उनका नाम पूछा तो उन्होंने कहा था कि कल टीवी पर देख लेना। इससे पहले फिल्म का पहला डायलॉग प्रोमो, ट्रेलर और गानें 'जब तक' और 'फिर कभी' रिलीज किए जा चुके हैं।

आपको बता दें कि फिल्म में अनुपम खेर धौनी के पिता पान सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। कियारा आडवाणी फिल्म में धौनी की पत्नी साक्षी की भूमिका निभा रही हैं। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी एम.एस. धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी' 30 सितम्बर 2016 को रिलीज होगी।

Leave a comment