
ढाका : बांग्लादेश के ऑलराउंडर शकीब अल हसन और उनकी पत्नी उमी अहमद शिशिर शुक्रवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बचे।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब उन्हें कॉक्स बाजार में उतारने के बाद उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर क्रैश में एक व्यक्ति की मौत हुई। 29 वर्षीय शकीब ने कहा कि इस हादसे के बाद से वह सदमे में हैं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
शाकिब ने कहा, मैं ठीक हूं लेकिन हेलिकॉप्टर क्रैश की खबर से मैं सदमे में हूं। उन्होंने कहा, मैं इस हादसे के बारे में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि मैं शूटिंग में व्यस्त हूं।
शकीब और उमी को कॉक्स बाजार में उतारने के बाद हेलीकॉप्टर उड़ा और चंद क्षणों बाद क्रैश हो गया। उस वक्त उसमें पायलट समेत पांच लोग सवार थे। एक की मौत हो गई जबकि चार घायल है।

Leave a comment