
लंदन : बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में तीन नए चेहरों बेन डकेट, हसीब हमीद और जफर अंसारी को शामिल किया है। चयनकर्ताओं ने अगले महीने वाली वन`डे सीरीज के लिए 15 खिलाडि़यों की टीम भी घोषित कर दी।
20 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में एलेक्स हेल्स की जगह हसीब हमीद अब कप्तान एलेस्टर कुक के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट खेलने वाले सरे के 38 वर्षीय कप्तान गैरेथ बैटी टीम के चार स्पिनरों में से एक होंगे। उनके साथ सरे के ही जफर अंसारी, आदिल रशीद और मोईन अली स्पिन आक्रमण की कमान संभालेंगे। बल्लेबाज जो रूट को सात अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के पहले तीन अंतरराष्ट्रीय मैचों में आराम दिया गया है। वे बाद में टेस्ट टीम का हिस्सा बनेंगे। इंग्लैंड को 7 अक्टूबर से तीन वन-डे मैचों की सीरीज खेलनी है जबकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज 20 अक्टूबर से खेली जाएगी।
टेस्ट टीम : एलिस्टेयर कुक (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जफर अंसारी, जॉनी बेयरस्टो, गैरी बैलेंस, गैरेथ बैटी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, बेन डकेट, स्टीवन फिन, हसीब अहमद, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
वनडे टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
Leave a comment