इस स्पिनर की 11 वर्ष बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी

इस स्पिनर की 11 वर्ष बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी

लंदन: 38 वर्षीय गैरेथ बैटी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि 11 वर्ष बाद उनकी इंग्लैंड क्रिकेट टीम में वापसी होगी। इसलिए जब सिलेक्टर्स जेम्स विटेकर ने उन्हें फोन पर इसकी सूचना दी तो उन्हें सहसा यकीन नहीं हुआ।

ऑफ स्पिनर बैटी को बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। बैटी ने 2003 में अपना पहला टेस्ट विकेट बांग्लादेश के आलोक कपाली को आउट कर लिया था और अब उन्हें इसी टीम के खिलाफ एक दशक से भी ज्यादा समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिल रहा है।

बैटी ने कहा,यह तो मेरे लिए किसी सपने के समान है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है। जब आपसे यह कहा जाए‍ कि आपको राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करना है तो इससे अच्छी बात क्या होगी। वैसे तो बैटी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का मौका पिछले वर्ष भी मिलते-‍मिलते रह गया जब टीम में शामिल जफर अंसारी का अंगूठा टूट गया था। लेकिन सिलेक्टर्स ने उस वक्त उनकी बजाए समित पटेल को मौका दिया।

किसी भी क्रिकेटर की उम्मीदों को ध्वस्त करने के लिए यह काफी होता है, लेकिन बैटी ने सरे के लिए घरेलू सत्र में 31.32 की औसत से 41 विकेट लेकर वापसी की राह मजबूत की। उन्होंने जैक लीच और ओली रेयनर को पीछे छोड़ा।

बैटी ने अक्टूबर 2003 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट जून 2005 में चेस्टर ली स्ट्रीट में भी बांग्लादेश के खिलाफ ही किया था। वैसे वे मार्च 2009 में टी-20 और वन-डे में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे अभी तक 7 टेस्ट, 10 वन-डे और 1 टी-20 में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Leave a comment