
नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि हरभजनसिंह टीम इंडिया के सबसे मजाकिया खिलाड़ी हैं और वे टीम के ड्रेसिंग रूम में सबको गुदगुदाते रहते हैं।
2011 में अपने मार्गदर्शन में टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने वाले 48 वर्षीय कर्स्टन ने कहा कि भारतीय टीम में कई तरह के खिलाड़ी हैं। भज्जी सबसे मजाकिया खिलाह़ी है। मैच को कंट्रोल करने तथा मैच फिनिश करने का तरीका विराट से सीखा जा सकता है। दुनिया के दिग्गज कोचेस में शुमार कर्स्टन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े रहे हैं। वे वर्तमान में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कोचिंग स्टाफ में शामिल है।

Leave a comment