स्टार्क ने पाकिस्तानी गेंदबाज का 19 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

स्टार्क ने पाकिस्तानी गेंदबाज का 19 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम का श्रीलंका दौरे में टेस्ट मैचों में भले ही कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन वनडे सीरीज के पहले ही मैच में रविवार को उनके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। खास बात यह कि इस रिकॉर्ड पर पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक पिछले 19 साल से काबिज थे। इससे पहले मिचेल स्टार्क वेस्टइंडीज में खेली गई ट्राई सीरीज के फाइनल में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से रह गए थे।

दरअसल इस मैच में उन्हें दो विकेट चाहिए थे, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।  अब उन्होंने कोलंबो वनडे में श्रीलंका के 3 विकेट झटककर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, हालांकि रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें दो विकेट ही चाहिए थे। वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-10 सूची में एक भारतीय गेंदबाज भी है। हम आपको वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले टॉप 6 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं।

140 किमी से भी अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकने में माहिर ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में कोलंबो में कुल 3 विकेट झटके। अब उनके 52 मैचों में 101 विकेट हो गए हैं। विंडीज दौरे में उनके नाम 51 मैच में 98 विकेट थे। वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में स्टार्क वर्ल्ड की टॉप-10 सूची में नंबर वन पर आ गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के स्पिनर सकलैन मुश्ताक को पीछे छोड़ा है।

स्टार्क ने कुशल परेरा को बोल्ड करके अपना 99वां शिकार बनाया, जबकि धनंजय डी सिल्वा उनके 100वें शिकार बने. इसके बाद उन्होंने मिलिंद सिरिवर्धना को अपना 101वां शिकार बनाया. इस मैच में स्टार्क ने 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके। अपने वनडे करियर में स्टार्क ने पहले 28 मैचों में 49 विकेट लिए थे, जबकि बाद के 24 वनडे में 52 विकेट अपने नाम किए हैं।

Leave a comment