रियो ओलिंपिक : रफ्तार के बादशाह उसेन बोल्ट ने जीता तीसरा गोल्ड

रियो ओलिंपिक : रफ्तार के बादशाह उसेन बोल्ट ने जीता तीसरा गोल्ड

नई दिल्‍ली: रफ्तार के बादशाह उसेन बोल्‍ट ने रियो ओलिंपिक में लगातार तीसरा गोल्ड जीता है। बोल्‍ट ने यह पदक 4x100 मीटर रिले दौड़ में जीता. खास बात यह है कि 4x100 मीटर रिले में यह उनका लगातार तीसरा गोल्ड है।

जमैका की टीम ने 4x100 मीटर रिले 37.27 सेकेंड समय में पूरी की. यह इस सीजन में उसका अब तक का सबसे अच्छा समय है। जापान ने 0.33 सेकेंड पीछे रहते हुए रजत जीता, जबकि कनाडा को 37.60 सेकेंड के साथ कांस्य मिला। तीसरे स्थान पर अमेरिका की टीम रही थी, लेकिन उसे अयोग्य करार दिया गया, जिसके बाद कनाडा को इस स्पर्धा में पदक प्राप्त हुआ।

इससे पहले जमैका के इस तेज धावक ने रियो ओलिंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर में गोल्ड जीता है। इस तरह ओलिंपिक में बोल्ट का अभी तक का यह नौवां गोल्ड मेडल है।

इससे पहले उसेन बोल्ट ने ओलिंपिक के इतिहास में एक और नया अध्याय जोड़ते हुए 200 मीटर में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीत लिया था। सौ मीटर में लगातार तीन खिताब जीतने वाले पहले एथलीट बनने के कुछ दिन बाद ही बोल्ट ने 200 मीटर में 19 . 78 सेकंड का समय निकालकर बाजी मारी। उन्‍होंने रियो ओलिंपिक में 100 मीटर की दौड़ उन्होंने 9.81 सेकंड्स में पूरी की थी। बोल्‍ट ने बीजिंग और लंदन में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर का भी स्वर्ण पदक जीता था।

Leave a comment