आज फाइनल, सिंधु बोलीं- स्वर्ण के लिए जी जान लगा दूंगी

आज फाइनल, सिंधु बोलीं- स्वर्ण के लिए जी जान लगा दूंगी

रियो डी जेनेरियो : रियो ओलिंपिक में महिला बैडमिंटन फाइनल में पहुंचने के बाद भारत की पीवी सिंधु ने कहा कि वे स्वर्ण पदक के लिए जी जान लगा देंगी। सिंधु की निगाहें अब व्यक्तिगत ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता के रूप में अभिनव बिंद्रा की उपलब्धि की बराबरी करने पर टिकी हुई है। यह फाइनल मुकाबला शुक्रवार शाम खेला जाएगा।

दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-10 से हराकर ओलिंपिक फाइनल में प्रवेश किया। 21 वर्षीया सिंधु की भिड़ंत अब शुक्रवार को दो बार की विश्व चैंपियन केरोलिना मारिन से होगी।

सिंधु ने कहा, मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक है और मैं इसके लिए पूरी जी जान लगा दूंगी। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। सभी का लक्ष्य ओलिंपिक पदक होता है और मेरा एक बाकी है। निश्चित रूप से मुझे लगता है कि मेरे अवसर हैं।

उन्होंने कहा, दबाव जैसी कोई बात नहीं है, मुझे सिर्फ अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन करना होगा। मैं इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हूं। यह आसान नहीं होगा, क्योंकि मेरी प्रतिद्वंद्वी बहुत मजबूत है। यह ओलिंपिक फाइनल है और वह अच्छा खेल रही है। जो भी मैच में अच्छा खेलेगा, जीत उसकी होगी।

सिंधु ने कहा कि अभी तक निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ही भारत का एकमात्र व्यक्तिगत अोलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता कहा जाता है और अब वे भी इस मामले में बिंद्रा की बराबरी करना चाहती हैं।

Leave a comment