गुरुग्राम : खेल में हारे तो दबंगों ने की दलितों से मारपीट

गुरुग्राम : खेल में हारे तो दबंगों ने की दलितों से मारपीट

पुरे भारत में दलितों से  मारपीट के रोज अनेको मामले सामने आ रहे। जिसमे से एक मामला गुरुग्राम के चकरपुर से आया है। 

गुरुग्राम के  चकरपुर गांव में कबड्डी मैंच चल रहा था। जिसमे अलग अलग जिले से टीम आई हुई थी। एक टीम में सभी खिलाड़ी दलित समाज के थे और दूसरी ओर अपर जाति के लोगो की टीम थी। 

जब दलित समाज की टीम जीतने लगी तो अपर जाति की टिम ने दलित समाज की टीम पर हमला कर दिया। जिसमे 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज  कर लिया है और मामले की जांच करने में  जुट गई है। 

Leave a comment