श्रीकांत के बाद जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधू

श्रीकांत के बाद जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधू

रियो डि जिनेरियो : बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबलों में भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। राउंड ऑफ 16 में खेले गए एक अहम मुकाबले में सिंधू ने आठवीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताइ जू-यिंग को एक तरफा मुकाबले में शिकस्त दी। महिला वर्ग में भारत की एकमात्र उम्मीद सिंधू ने रियोसेंट्रो पवेलियन में आयोजित यह मैच 21-13, 21-15 से जीता।

क्वार्टर फाइनल में सिंधू का मुकाबला पूर्व नंबर एक और दूसरी वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी चीन की वांग यिहान से होगा।

वहीं दूसरी तरफ रियो ओलंपिक में पिछले दस दिन से पदक के लिए तरस रहे भारत के लिए शटलर किदांब श्रीकांत ने उम्मीद की किरण जगाई। श्रीकांत ने कड़े मुकाबले में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के जोर्गेनसेन को सीधे गेमों मे हराकर बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच से पहले श्रीकांत ने जोर्गेनसेन के खिलाफ एक मैच जीता था, जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन सोमवार को भारतीय खिलाड़ी ने 42 मिनट में 21-19 21-19 से जीत दर्ज कर खुद को पदक की दौड़ में बरकरार रखा है।

Leave a comment