
रियो डि जेनेरियो : भारत के मुक्केबाज विकास कृष्ण मुक्केबाजी के मेन्स मिडिलवेट 75 किलोग्राम के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उजबेकिस्तान के बक्तेमिर मेलिकुजीव के हाथों हार गए। इस हार के साथ विकास रियो ओलंपिक से बाहर हो गए और मुक्केबाजी में भारत के पदक की उम्मीद खत्म हो गई।
उजबेक के 20 वर्षीय मुक्केबाज ने भारत के 24 वर्षीय विकास कृष्ण को 3-0 से हराया। इससे इस वर्ष एशियन चैंपियनशिप में बेक्टेमिर ने विकास को हराया था और इस जीत का उन्होंने रियो में खूब फायदा उठाया।
पहले राउंड में उजबेक के मुक्केबाज विकास पर हावी रहे। हालांकि विकास ने कुछ क्लीयर पंचेज जरूर लगाए मगर वो 27-30 के मुकाबले अपने विरोधी मुक्केबाज से पीछे रहे। दूसरे राउंड में उजबेक के बेक्टेमिर ज्यादा आक्रामक रहे। उन्होंने अपरकट और राइट का काफी इस्तेमाल किया।
विकास अपनी लंबाई का फायदा भी नहीं उठा सके और दूसरे राउंड में भी वो विरोधी टीम से पीछे रहे। दूसरे राउंड के खत्म होने तक विकास 2-0 से पीछे थे। तीसरे राउंड में एक बार फिर से उजबेक के मुक्केबाज ज्यादा आत्मविश्वास के साथ रिंग में उतरे।
इस राउंड में भी विकास ने कोशिश जरूर की मगर वो आक्रमण करने में सफल नहीं हो पाए। विकास ने हालांकि आखिरी में आक्रमण जरूर किया मगर विरोधी मुक्केबाज पर हावी नहीं हो सके। तीनों राउंड में उजबेक के मुक्केबाज विकास पर हावी रहे और मुकाबला जीत लिया।
Leave a comment