
रियो डी जेनेरियो : बैडमिंटन में पुरूष वर्ग के एकल मुकाबले में लगातार दो मैच जीत चुके किदांबी श्रीकांत का मुकाबला आज राउंड ऑफ 16 में डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर पांच खिलाड़ी ओ जोरगेनसेन से है। दोनों खिलाड़ी 3 बार आमने-सामने आ चुके हैं जिनमें श्रीकांत ने एक बार मैच जीता है जबकि दो बार जोरगेनसेन ने मैच अपने नाम किया है।
मैच के शुरुआत में जोरगेनसेन ने पहले ही मिनट में श्रीकांत के खिलाफ दो अंकों की बढ़त बना ली है मगर श्रीकांत ने जोरदार वापसी करते हुए मैच को बराबर कर दिया है। इस बीच श्रीकांत ने दो प्वाइंट की बढ़त ली और मुकाबला अब 11-9 का हो गया। श्रीकांत लीड को बरकरार रखते हुए मुकाबला फिलहाल 16-14 तक ले गए।
जोरगेनसेन ने एक प्वांइट की बढ़त ली लेकिन श्रीकंत अब भी लीड कर रहे हैं और श्रीकांत ने एक और खूबसूरत एंकल स्मेश से मैच के अंतर को दो प्वाइंट कर दिया है। इस तरह श्रीकांत ने पहला सैट 21-19 से अपने नाम किया।
दिलचस्प बात ये है कि श्रीकांत ने जोरगेनसेन के साथ अबतक हुए सभी मुकाबलों में पहला सैट हमेशा जीता है मगर जोरगेनसेन मैच में वापसी के लिए ही जाने जाते हैं। दूसरा राउंड शुरू हो चुका है और उम्मीद के मुताबिक जोरगेनसेन ने जबरदस्त शुरूआत की है मगर श्रीकांत जोरगेनसेव को ज्यादा मौके नहीं दे रहे हैं।
दोनों ही तरफ से एक-एक प्वाइंट को लेकर कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है। जोरगेनसेन ने 2 प्वाइंट की लीड बनाई लेकिन श्रीकांत ने जल्द वापसी की और मुकाबला 18-20 के स्कोर पर पहुंचा।
आखिरी प्वाइंट के साथ श्रीकांत ने जोरगेनसेन को सीधे सैटो में 19-21-19-21 के अंतर से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
Leave a comment