एंडी मरे ने जीता लगातार दूसरा स्वर्ण, रचा इतिहास

एंडी मरे ने जीता लगातार दूसरा स्वर्ण, रचा इतिहास

रियो डि जेनेरियो : ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे ओलिंपिक्स में टेनिस की पुरुष सिंगल्स स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के जॉन मार्टिन डेल पोत्रो को 7-5, 4-6, 6-2, 7-5 से शिकस्त देकर यह उपलब्धि हासिल की।

मरे ने 2012 लंदन ओलिंपिक में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उनके खिताबों के खजाने में तीन ग्रैंड स्लैम भी दर्ज हैं। उन्होंने 2012 में यूएस ओपन जीता था और 2013 व 2016 में विंबलडन का ताज अपने सिर पर पहना था। इसी के साथ 29 वर्षीय मरे ने लगातार 18वीं जीत दर्ज की, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इस मुकाबले को ओलिंपिक के सबसे बेहतरीन फाइनल में से एक के रूप में याद किया जाएगा। चार घंटे से ज्यादा समय तक चले फाइनल मुकाबले के खत्म होने के बाद दोनों खिलाडिय़ों ने नेट पर एक-दूसरे को काफी देर तक गले लगाए रखा।

चार साल पहले लंदन ओलिंपिक का कांस्य पदक जीतने वाले डेल पोत्रो बेहद निराश नजर आए और रोते हुए कोर्ट के एक तरफ बैठ गए।

मरे ने कहा, 'यह मैच काफी उतार-चढ़ाव वाला और काफी तनावपूर्ण रहा। हम दोनों को कई मौके मिले और यह काफी लंबा और थकाने वाला मैच था। मुझे बेहद खुशी है कि मैं इसे जीतने में सफल रहा। मुझे पिछले कुछ वर्षों में कई मुश्किल मुकाबलों में हार मिली थी। इनमें बहुत से ग्रैंड स्लैम फाइनल भी शामिल हैं। मैंने पिछली कुछ बड़ी स्पर्धओं में स्पष्ट जीत हासिल की और इसका मतलब था कि यहां मेरे करने के लिए काफी कुछ है।

Leave a comment