
रियो डी जेनेरियो : भारत के विकास कृष्ण ने टर्की के ओनडर सिपाल को 75 किलो मेन्स मिडल वेट कैटेगरी के मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विकास ने ये मुकाबला 3-0 से अपने नाम किया। इस मुकाबले को विकास ने 88-83 के अंतर से जीता।
पहले राउंड में विकास टर्की के बॉक्सर पर हावी रहे। उन्होंने विरोधी मुक्केबाज पर हेवी पंचेज लगाए और बढ़त बनाई। दूसरे राउंड में टर्की के बॉक्सर ने जोरदार शुरुआत की मगर अंतिम क्षणों ने विकास ने अपनी आक्रामकता बढ़ाई और उसका उन्हें काफी फायदा हुआ। विकास ने इस राउंड में अपर कट और हुक का काफी अच्छा इस्तेमाल किया। इस राउंड में भी विकास ने बढ़त हासिल की। तीसरे राउंड में भी विकास ने अपना बचाव करते हुए सधे हुए पंचो का इस्तेमाल किया और इस राउंड में भी बढ़त हासिल करने में सफल रहे।

Leave a comment