
रियो डी जेनेरियो : भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी रियो ओलिंपिक में टेनिस के मिक्स्ड डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। सानिया-बोपन्ना ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे और हीदर वॉटसन को 6-4, 6-4 से हराया।
चौथी वरीयता प्राप्त सानिया-बोपन्ना अब एक जीत के साथ पदक पक्का कर लेंगे। यदि वे सेमीफाइनल मुकाबला जीतते है तो उनका कम से कम रजत पदक पक्का हो जाएगा। यदि वे सेमीफाइनल में हारते हैं तो कांस्य पदक के लिए होने वाला मैच उन्हें जीतना होगा।
मुकाबले में पहले सेट में एंडी मरे ने अपनी सर्विस बरकरार रखी और फिर रोहन बोपन्ना की सर्विस भंगकर 2-0 की बढ़त बनाई। भारतीय जोड़ी ने तुरंत वॉटसन की सर्विस भंगकर मैच में वापसी की। सानिया ने अपना सर्विस गेम जीता और स्कोर 2-2 हो गया। लंबे एकल मैच की थकान मरे के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी और भारत ने इसका फायदा उठाया। भारतीय जोड़ी ने सातवें गेम में वॉटसन की सर्विस भंगकर 4-3 की बढ़त बनाई। भारत ने इसके बाद यह सेट 6-4 से जीत लिया।
सानिया-बोपन्ना ने दूसरे सेट के पांचवें गेम में ब्रिटिश जोड़ी की सर्विस भंगकर 3-2 की बढ़त बनाई और फिर बोपन्ना ने अपना सर्विस गेम जीतते हुए स्कोर 4-2 कर दिया। इसके बाद कोई सर्विस भंग नहीं हुई और भारत ने यह सेट 6-4 से जीतते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
Leave a comment