रियो 2016 : अंतिम 16 में पहुंचे मुक्केबाज मनोज कुमार

रियो 2016 : अंतिम 16 में पहुंचे मुक्केबाज मनोज कुमार

रियो डि जिनेरियो: रियो ओलिंपिक में भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार ने लिथुआनियाई मुक्केबाज इवालडस पेट्रॉस्कस को धराशायी कर 64 किलोग्राम वर्ग के प्री-क्वाटर फाइलन में जगह बना ली। मनोज का अगला मुकाबला रविवार को प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में उज्बेकिस्तान के फजलीद्दीन गैब्नाजरॉफ से होगा।

कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले मनोज ने लंदन ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता इस बॉक्सर के पंच का डटकर मुकाबला किया और तीन राउंड का मैच 2-1 से अपने नाम कर लिया। लंदन ओलिंपिक में मनोज भी खेले थे, लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए थे।

इससे पहले 75 किलो भार वर्ग में भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं गुरुवार को 56 किलो भार वर्ग में मुक्केबाज शिवा थापा रियो ओलिंपिक में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए रिंग में उतरेंगे।

Leave a comment