
आलोचनाओं का शिकार पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनिस ने हाल की कुछ सीरीज में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर अपनी रिपोर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान को सौंप दी। सूत्रों के अनुसार वकार ने टीम के खिलाड़ियों पर काफी कड़ी रिपोर्ट दी है। एक सूत्र ने बताया कि वकार ने टीम के खिलाड़ियों पर कड़ी रिपोर्ट दी है और कहा है कि अधिकांश खिलाड़ी कोच की रणनीति को अमलीजामा पहनाने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि वकार ने विशिष्ट रूप से कहा है कि कुछ खिलाड़ी कड़ी मेहनत करने या कोचिंग स्टाफ के सुझावों को लागू करके उन्हें सहयोग देने के इच्छुक नहीं थे। सूत्र ने कहा कि कोच साथ ही शाहिद अफरीदी की कप्तानी से भी खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि वकार ने शाहिद अफरीदी के कप्तानी कौशल और उनके कुछ फैसलों पर भी सवाल उठाया है। कुल मिलाकर मुख्य कोच स्पष्ट तौर पर खिलाड़ियों से खुश नहीं हैं। पीसीबी प्रमुख ने यह रिपोर्ट तथ्य अन्वेषण समिति को सौंप दी है जिसका गठन एशिया कप और विश्व टी20 के अलावा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ पूर्व की श्रृंखलाओं में टीम के लचर प्रदर्शन की जांच के लिए किया गया है।
तथ्य अन्वेषण समिति की मंगलवार से लाहौर में तीन दिवसीय बैठक होगी। टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक और सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान की मौजूदगी वाली इस समिति को बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान, कोच, मैनेजर और सीनियर खिलाड़ियों से मिलने और उनसे बात करने का अधिकार दिया है। समिति कप्तान, कोच और मैनेजर की रिपोर्ट का अध्ययन करेगी और इसके बाद आगे फैसला करेगी।
सूत्र के अनुसार वकार ने पीसीबी अध्यक्ष को कुछ सिफारिशें की हैं और उन्हें साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान टीम में सुधार के लिए कुछ कड़े फैसले करने की जरूरत है जिसमें कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना भी शामिल है। इस बीच कुछ दिन दुबई में रूकने के बाद अफरीदी कराची लौट आए हैं। सूत्र ने बताया कि तथ्य अन्वेषण समिति के समक्ष पेश होने के लिए अफरीदी कल लाहौर रवाना होंगे। सूत्र ने कहा कि शाहिद को पता है कि पाकिस्तान कप्तान के रूप में उसके दिन खत्म हो गए हैं और वह केवल खिलाड़ी के रूप में उपलब्ध रहकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा खींचने का प्रयास कर रहा है। लेकिन वकार ने उसका नाम उन सीनियर खिलाड़ियों में शामिल किया है जिनके बारे में उनका मानना है कि उन्हें टीम से बाहर करने की जरूरत है।
Leave a comment