
ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत के बाद अब सबकी नजरें 31 मार्च को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल पर टिकी हुई है। दरअसल यह मुकाबला इसलिए और दिलचस्प बन गया है, क्योंकि यह वेस्टइंडीज के खिलाफ है और इस टीम में टी-20 के बादशाह माने जाने वाले अत्यंत विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जो अकेले ही अच्छे से अच्छे बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाते हुए टीम को जीत दिला सकते हैं। इस टूर्नामेंट में वह एक शतक भी लगा चुके हैं। दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं कि इस बीच गेल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के घर जा पहुंचे। गौरतलब है कि बिग-बी उनके बड़े फैन हैं। इतना ही नहीं गेल भी अमिताभ के कायल हैं। पिछले महीने ही उन्होंने बिगबी को अपना बैट गिफ्ट किया था।
गेल ने सोमवार शाम को अमिताभ के घर पर उनसे मुलाकात की। जाहिर है इन दोनों सितारों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर चर्चा तो होनी ही थी और यह चर्चा काफी मजेदार रही। दोनों ने अपनी-अपनी टीम की जीत की बात की, लेकिन बिग बी ने गेल को भी शुभकामना दी, पर कामना टीम इंडिया की जीत के लिए की।

Leave a comment