
भारतीय टीम ने रविवार को टी-20 विश्व कप के सुपर-10 राउंड के ग्रुप-2 के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट की यादगार जीत दर्ज की। मगर टीम को तब जोरदार झटका लगा जब उनके हेलमेट पर भारत का तिरंगा लगाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। फिल्ममेकर और समाजसेवी पी उल्हास ने मोहाली पुलिस को इस मामले के बारे में आगाह करते हुए शिकायत दर्ज कराई।
उल्हास ने विशेषतौर पर भारत-ऑस्ट्रेुलिया मैच का हवाला दिया और कहा कि मैच के दौरान भारतीय तिरंगे के साथ सही सलूख नहीं किया गया। उन्होंने ट्वीट किया हेलमेट पर तिरंगा लगाना गैरकानूनी है। इससे हमारे राष्ट्रीय सम्मान को ठेस पहुंचती है। यह देखना शर्मनाक लगता है कि खिलाड़ी मैदान पर ही थूकते है और जब हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करना होता तब उसे भी मैदान पर रख देते है।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हेलमेट पर तिरंगा लगाना बंद कर दिया है। हालांकि, विराट कोहली समेत कई अन्य खिलाड़ी झंडे का उपयोग करते है। उल्हास ने नजदीकी पुलिस स्टेशन से पहले गृह मंत्रालय में शिकायत कराई। यह पहली बार नहीं है जब उल्हास क्रिकेट संबंधित मामलो के कारण सुर्खियों में रहे हो। इसी महीने उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डंस पर भारत-पाक मैच के दौरान राष्ट्रगान में शब्दों के गलत उच्चारण को लेकर अमिताभ बच्चन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
Leave a comment