
साल 2012 की लंदन ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और नंबर-1 खिलाड़ी रह चुकी स्टार शटलर सायना नेहवाल ने सोमवार को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद उम्मीद जताते हुए कहा कि वह देश को गौरवान्वित करने की कोशिश करती रहेंगी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में सायना को पद्म भूषण और देश की शीर्ष महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को पद्म श्री सम्मान से नवाजा। इस दौरान उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे। इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, गुलाब नबी आजाद, थावरचंद गहलोत भी यहां उपस्थित रहे।
26 वर्षीय सायना ने कहा कि वह देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करने के बाद बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, यह एक बहुत बड़ा मौका है और मेरे लिए गर्व करने का मौका है। मैं बेहद खुश हूं। मेरे माता-पिता भी बहुत खुश हैं। हैदराबाद की सायना ने कहा, मैं भारत को गौरवान्वित करने के लिए अपनी कोशिश जारी रखूंगी। सायना महिला एकल में नंबर एक रैंकिंग तक पहुंचने वाली देश की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं। उन्हें इससे पहले साल 2009 में अर्जुन अवॉर्ड, वर्ष 2010 में पद्म श्री और खेलों के सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Leave a comment