
महिला टेनिस पर दिए बयान से उठे विवाद के बाद इंडियन वेल्स प्रमुख रेमंड मूर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 69 साल के मूर ने कहा था कि महिला टेनिस का वजूद पुरुष खिलाड़ियों की वजह से है। मूर ने यहां तक कहा था, अगर मैं महिला टेनिस खिलाड़ी होता तो हर रात घुटनों पर बैठकर भगवान का शुक्रिया अदा करता कि रफ़ाएल नडाल और रोजर फ़ेडरर जैसे खिलाड़ी हैं जिनकी वजह से ये खेल इतना आगे बढ़ा। मूर के इस बयान को अमरीकी टेनिस एसोसिएशन ने सेक्सिस्ट बताया है। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मूर के बयान को अपमानजनक और गलत बताया था।
दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी मूर के बयान की आलोचना तो की लेकिन साथ ही कहा कि पुरुष खिलाड़ियों को महिला खिलाड़ियों की तुलना में ज़्यादा पैसे मिलने चाहिए क्योंकि दर्शक पुरुषों का मैच देखने ज़्यादा संख्या में जाते है। मानते हैं कि महिलाओं और पुरुषों को एक बराबर मैच के पैसे नहीं मिलने चाहिए। पूर्व महिला टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने मूर के बयान को पक्षपात पूर्ण बताते हुए कहा था कि अगर मूर इस्तीफा नहीं देते तो सभी महिला टेनिस खिलाड़ी इंडियन वेल्स टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकती है। बता दें कि 2007 से ऑस्ट्रेलियन ओपन, यूएस ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबल्डन में महिला और पुरुष खिलाड़ियों को एक समान पैसे मिलते है। इंडियन वेल्स और मयामी टूर्नामेंट में भी महिलाओं और पुरुषों को बराबर पैसे दिए जाते है।
Leave a comment