
बांग्लादेशी फैन्स के बीच टीम के दो गेंदबाजों तस्कीन अहमद और अराफात सनी के सस्पेंशन को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। बांग्लादेशी समर्थक इसके लिए आईसीसी और बीसीसीआई को जिम्मेदार ठहरा रहे है। समर्थकों ने आरोप लगाया है कि टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बूमराह का एक्शन भी संदिग्ध है तो फिर उसे सस्पेंड क्यों नहीं किया गया। फैंस ने इसके मद्देनजर ट्वीटर पर कई तस्वीरें भी पोस्ट कर अपने गुस्से का इजहार किया है। ट्वीटर पर शेम ऑन आईसीसी ट्रेंड भी कर रहा है। बांग्लादेशी क्रिकेट फैन्स की मांग है कि अगर सस्पेंड किए जा चुके तस्कीन अहमद और अराफात सनी का एक्शन संदिग्ध था, तो जसप्रीत बुमराह (टीम इंडिया के तेज गेंदबाज) का एक्शन और भी गलत है। बुमराह को भी फौरन सस्पेंड किया जाना चाहिए। राजधानी ढाका में रविवार को बांग्लादेशी फैन्स ने विरोध प्रदर्शन किया और आईसीसी का पुतला भी जलाया। इन लोगों का कहना है कि बुमराह का एक्शन सबसे ज्यादा गलत है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर तस्कीन और बुमराह की तुलनात्मक कुछ तस्वीरें भी डाली गई हैं।
गौर हो कि बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के गेंदबाज तास्किन और बायें हाथ के स्पिनर अराफात सनी को गेंदबाजी से प्रतिबंधित किया गया है और आईसीसी के मुताबिक उन्हें अपने एक्शन में सुधार करना होगा जिसके बाद वे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से अपील की है कि वह तेज गेंदबाज तास्किन अहमद पर लगा प्रतिबंध हटा दे जिन्हें संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण विश्व टी20 में गेंदबाजी से प्रतिबंधित किया गया है। बुधवार यानी 23 मार्च को टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेल जाना है।
Leave a comment