तस्किन पर बैन हटाने को लेकर बीसीबी ने आईसीसी से की अपील

तस्किन पर बैन हटाने को लेकर बीसीबी ने आईसीसी से की अपील

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से अपील की है कि वह तेज गेंदबाज तस्किन अहमद पर लगा प्रतिबंध हटा दे जिन्हें संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण वर्ल्ड टी20 में गेंदबाजी से प्रतिबंधित किया गया है। तस्किन और बायें हाथ के स्पिनर अराफात सनी को गेंदबाजी से प्रतिबंधित किया गया है और उन्हें अपने एक्शन में सुधार करना होगा जिसके बाद वे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन से संपर्क करके उन्हें बता दिया है कि बीसीबी तास्किन के गेंदबाजी एक्शन के स्वतंत्र आकलन से संतुष्ट नहीं है।

वेबसाइट ने नजमुल के हवाले से कहा, फिलहाल हम तास्किन को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। रिपोर्ट से संतुष्ट होने का हमारे पास कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि और यह निराशाजनक है इसलिए हमने आईसीसी से अपील की है। हमारे कुछ आधार हैं और हमने तर्क के आधार पर यह बाते कहीं हैं। आईसीसी के फैसले को आईसीसी की बदल सकता है और यही कारण है कि मैं सीधे आईसीसी से बात कर रहा हूं। यह खुलासा करना सही नहीं होगा कि हमने क्या तर्क दिया है। मैं आपको बता सकता हूं कि हमने हरसंभव प्रयास किया है। हसन ने कहा कि उन्होंने तस्किन से जुड़ा फैसला जल्द पलटवाने के लिए अपील की सामान्य प्रक्रिया अपनाई है। आईसीसी ने शनिवार को कहा था कि तास्किन की सभी गेंद वैध नहीं हैं।

 

Leave a comment