भारत-पाक मैच पर करोड़ों का सट्टा लगा

भारत-पाक मैच पर करोड़ों का सट्टा लगा

ट्वंटी-20 विश्वकप के महाकुंभ में 10 देशों की टीमें अपने-अपने देश के लिए कप विजेता की दावेदारी कर रही हैं, लेकिन यह टी-20 वर्ल्ड क्रिकेट कप किस देश की झोली में जाएगा, यह तो सभी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है लेकिन 19 मार्च को भारत व पाक के बीच कोलकाता में होने वाले मुकाबले पर लगभग 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का सट्टा लग चुका है। एक इंटरनेशनल बेटिंग वेबसाइट से मुकाबिक भारत की जीत का भाव 1/2 है, मतलब अगर भारत जीता तो 2 रुपए पर 1 रुपए का फायदा होगा और पाकिस्तान का भाव 7/4 है, मतलब अगर पाक जीता तो 4 रुपए पर 7 रुपए का फायदा होगा। बाजार में मिल रहे भाव के हिसाब से टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है। मैन ऑफ द मैच के लिए विराट कोहली पर 6/1 का भाव लगा है। यानी 1 रुपए लगाने पर 6 रुपए का फायदा हो सकता है। इसलिए विराट को मैन ऑफ द मैच का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार पता चला है कि इस मैच को लेकर देश के लाखों सट्टेबाजों ने नोटों की बोरियों के मुंह खोल दिए हैं और दोनों देशों की टीमें व उनकी हार-जीत तथा अलग-अलग खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया जा चुका है। इस मैच पर सट्टेबाजों की हार-जीत संबंधी खास नजर है और सट्टेबाजों द्वारा क्रिकेट खेल के विभिन्न पहलुओं पर सट्टा लगाया गया है, वहीं कैच प्रक्रिया, चौके, छक्के लगाने वाले खिलाडिय़ों पर भी करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया जा चुका है।  भारत-पाक के बीच होने वाले मैच पर केवल देश के सट्टेबाजों द्वारा ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, बंगलादेश और श्रीलंका के सट्टेबाज भी इस मैच पर सट्टे के प्रति काफी उत्साहित हैं और उन द्वारा भी करोड़ों रुपया का सट्टा लगाया जा चुका है।

 

Leave a comment