
बांग्लादेश के सौम्या सरकार ने बुधवार को कोलकाता में ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर 10 राउंड में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज का अविश्सनीय कैच लपका। हफीज 64 रन बना चके थे और शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्होंने पारी के 17वें ओवर में अराफात सनी की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में लंबा शॉट लगाया, ऐसा लग रहा था कि यह छक्का हो जाएगा। तभी सौम्या सरकार दौड़ते हुए आए और उन्होंने हवा में डाइव लगाकर कैच लपका लेकिन उन्हें लगा कि वे बाउंड्री के बाहर निकल जाएंगे इसलिए उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया। वे इसके बाद बाउंड्री के बाहर गए और फिर दौड़ते हुए वापस अंदर आए और उन्होंने एक पैर पर बैलेंस बनाते हुए गेंद को लपक लिया। हाफीज 42 गेंदों में 7 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बावजूद पाकिस्तान ने 201 रन बनाए, हफीज का यदि कैच नहीं लपका जाता तो पाकिस्तान का स्कोर और ज्यादा हो सकता था।

Leave a comment