
टी-20 विश्व कप की आज से शुरुआत हो रही है। भारत और पाकिस्तान सहित कुल 10 टीमें खिताब जीतने के लिए जी तोड़ कोशिश करेगी। सबकी नज़रें चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीमों पर है, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा कंदील बलोच की भारत को हराने की अपील ने ख़लबली मचा दी है। बला की खूबसूरत अभिनेत्री कंदील बलोच ने कहा कि अगर पाकिस्तान 19 मार्च के मुकाबले में भारत को हरा देता है तो वो खुलेआम कपड़े उतार कर डांस करेगी। उन्होंने कहा, अगर पाकिस्तान इस मुकाबले में भारत को हरा देता है तो मैं पूरे मुल्के के लिए स्ट्रिप डांस करूंगी और ये डांस समर्पित होगा कप्तान शाहिद आफरीदी को।
कंदील बलोच वीडियो में कह रही हैं, मेरी जान शाहिद आफरीदी सिर्फ एक बार इंडिया को हरा दो प्लीज, आप जो कुछ बोलोगे मैं करूंगी आपके लिए। कुछ भी करूंगी, लेकिन इस बार इंडिया को हराना है। खास बात ये है कि कंदील बलोच ने अपने वीडियो में 18 मार्च के मुकाबले का जिक्र किया है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 19 मार्च को है और ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में खेला जाएगा। हालांकि, कंदील बलोच के इस अपील को सर्खियां बटोरने का हथकंडा करार दिया जा रहा है। बलोच ने अतीत में भी इस तरह के कामयाब हथकंडे अपनाए है। लेकिन इस बार उन्होंने सिर्फ शाहिद आफरीदी के लिए फेसबुक पर सेमी न्यूड हालत में अपना वीडियो पोस्ट किया है। कप्तान शाहिद आफरीदी पर हर कुछ कुर्बान करने कर देने वाली कंदील बलोच ने अपने इस वीडियो में हरे टी शर्ट वाली टीम के लिए गाने भी गाए है।
Leave a comment