
पूर्व चैंपियन और महान टेनिस खिलाड़ी जर्मनी की स्टेफी ग्रॉफ ने कहा है कि सेरेना विलियम्स ही 22 ग्रैंड स्लैम का उनका रिकॉर्ड तोड़ेगी। 46 वर्षीय स्टेफी ने कहा मैंने सब कुछ टेनिस को दिया और अपनी उपलब्धि से मैं खुश हूं। अब किसी और का मौका है तथा मैं उसके लिए खुश हूं। मैंने जो कुछ हासिल किया है, वह मुझसे छिन नहीं जाएगा। मैं विचलित बिल्कुल भी नहीं हूं। उन्होंने कहा कि सेरेना विलियम्स ओपन युग का 22 ग्रैंड स्लैम जीतने का उनका रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ देंगी।
स्टेफी इसके लिए सेरेना को महत्वपूर्ण गुर भी सिखा रही हैं। कॅरियर में 21 ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सेरेना वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर के हाथो हार गई थी।

Leave a comment