
टी20 वल्र्ड कप-2016 के 19 मार्च को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर जहां पूरे देश के फैंस उत्सक है, वहीं दोनों टीमों पर देश का और मैच जीतने का प्रैशर बना हुआ है। इन टीमों में से किसी के भी मैच हारने पर देश उनसे किस तरह बर्ताव करता है यह आप पिछले मैचों से अंदाजा लगा सकते हैं। दरअसल, कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के कप्तान शाहिद आफरीदी के साथ वनडे वल्र्ड कप-2011 के सेमीफाइनल में हार के बाद हुआ था। पाकिस्तान पहुंचने पर मीडिया ने उन पर जबरदस्त हमला बोला था। तीखे सवालों से परेशान आफरीदी ने तो जवाब देने की बजाए इंडिया की जमकर तारीफ कर दी थी, जिससे पूरा पाकिस्तान हैरान रह गया था।
शाहिद आफरीदी ने कहा था कि मुझे समझ नहीं आता कि हम इंडिया के इतने खिलाफ क्यों है। हमारे हर घर में इंडियन सीरियल और मूवीज देखे जाते हैं, हर शादी इंडियन तौर तरीको से होती है। फिर भी हम इतनी नफरत क्यों करते हैं। हार जीत अपनी जगह है। क्रिकेट एक खेल है, इसे खेल की तरह लेना चाहिए।

Leave a comment