
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट् ट्विटर पर ट्वीट किया कि सहवाग जैसे महान खिलाड़ी का बेहद अपरिपक्व बयान। हालांकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। उल्लेखनीय है कि सहवाग ने बीते दिनों शोएब पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वो पैसे के लिए इंडियन प्लेयर्स की तारीफ करते हैं। उसी बयान पर शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सहवाग ने कहा था कि शोएब अख्तर पैसे लेकर भारत की तारीफ करते हैं। वह अच्छे दोस्त हैं, वह भारत में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। इसीलिए वह भारत की तारीफ करते हैं, ताकि उन्हें कमेंट्री के लिए अच्छे पैसे मिल सके।

Leave a comment